अफगानिस्‍तान के हेरात में तालिबान और हथियारबंद लोगों के बीच संघर्ष में 17 की मौत

हेरात : अफगानिस्‍तान (Afghanistan) के पश्चिमी प्रांत हेरात (Western Province Herat) में तालिबान लड़ाकों (Taliban Fighters) और हथियारबंद लोगों के एक समूह के बीच झड़प में एक दर्जन से अधिक लोग मारे गए हैं. स्पुतनिक ने एक स्थानीय अस्पताल का हवाला देते हुए घटना की जानकारी दी है. स्पुतनिक ने सूत्र के हवाले से कहा, “हेरात प्रांत के एक अस्‍पताल में आज 17 लोगों के शवों को ले जाया गया, जिनमें सात बच्‍चे, तीन महिलाएं और सात पुरुष शामिल हैं. उन सभी की मौत गोली लगने से हुई है.

अफगान अधिकारियों के अनुसार, तालिबान ने रविवार को अपहरण की घटनाओं में शामिल स्‍थानीय अपराधियों के खिलाफ हेरात में एक विशेष अभियान चलाया, जिसमें कम से कम तीन अपराधी मारे गए हैं.

अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल पर 15 अगस्‍त को कब्‍जे के बाद तालिबान सत्ता में आया है, जिसके बाद पिछली सरकार गिर गई और इसके बाद विदेशी कर्मियों और अफगान सहयोगियों की सामूहिक निकासी शुरू हो गई.

Related posts

Leave a Comment