जकार्ता में चल रहे 18वें एशियाई खेलों में छठे दिन नौकायन स्पर्धा और टेनिस पुरुष युगल वर्ग में भारत को दो गोल्ड मैडल हासिल हुए है. भारत के पास अब कुल छह स्वर्ण पदक हो गए हैं. आज टेनिस में पुरुष डबल्स मुकाबले में रोहन बोपन्ना और दिविज शरन की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कजाकिस्तान के अलेक्जेंडर बबलिक और डेनिस येवसेयेव की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस जीत पर बधाई दी है
केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने इस जीत के साथ बधाई सन्देश दिया है.
वही दूसरी तरफ नौकायन स्पर्धा में पहला स्वर्ण पदक स्वर्ण सिंह, भोनाकल दत्तू, ओम प्रकाश और सुखमीत सिह की टीम ने अपने नाम किया।
इस जीत के साथ ही केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने बधाई सन्देश दिया है.