22 अक्टूबर को दिल्ली के पेट्रोल पंप रहेंगे बंद, वैट न कम करने के चलते एक दिन की हड़ताल

22 अक्टूबर यानी सोमवार को राजधानी दिल्ली के 400 पेट्रोल पंप 1 दिन की हड़ताल पर रहेंगे. दिल्‍ली सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर वैट न घटाने के विरोध में दिल्‍ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने एक दिन के लिए दिल्‍ली में सारे पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला लिया है. 4 अक्‍टूबर को भी केंद्र सरकार द्वारा वैट में कटौती की थी जिसके बाद देश के अधिकतर राज्यों ने भी अपने वैट में कटौती की थी लेकिन दिल्‍ली में पेट्रोल डीजल से वैट नहीं हटा था. राज्‍य सरकार द्वारा वैट न घटाने से दिल्‍ली में इस समय पेट्रोल और डीजल पड़ोसी राज्‍य उत्तर प्रदेश और हरियाणा से महंगा बिक रहा है, जिस वजह से दिल्‍ली के पेट्रोल पंप डीलर्स को नुकसान हो रहा है.

22 अक्‍टूबर यानि सोमवार को हड़ताल पर जाने के बाद लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. जो लोग मध्य दिल्ली या फिर दिल्ली के दूसरे छोर पर है उन्हें ख़ासा परेशानी उठानी पड़ सकती है.

Related posts

Leave a Comment