फरीदाबाद में बीते 30.9.18 को पर्वतीय कॉलोनी में HDFC BANK ATM को उखाड़ कर ले जाने वाली घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने मेवाती गैंग के मुख्य सरगना दिलावर समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयोग की गई गाड़ी बलेरो पिकप HR55X2269, ATM काट कर निकाली गई रकम में से 45000 रूपये और ATM मशीन के कुछ पार्ट बरामद किये गये हैं.
पुलिस उपायुक्त लोकेन्द्र सिंह ने बताया है कि मुख्य सरगना दिलावर को अपना कर्जा उतारने के लिये पैसो की अवश्यकता थी. जिसने पहले अपने साथियों के साथ मिल कर नगीना से भैस चोरी की. इसके बाद अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ATM मशीन को ही उखाड़ कर पैसे निकालने की योजना बनाई. बाद में घटना को अंजाम देने के बाद अपने दूसरे साथी अकरम व तारीफ सिग्गंर को साथ लेकर ATM मशीन को उखाड़ कर गैस कटर से काट कर रकम निकाल ली. पकडे जाने के डर से आरोपी दिलावर एटीएम मशीन को काटने के लिए अपनी ससुराल गाँव बजाड़ थाना नुहं मेवात ले गया था.
पुलिस ने घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एटीएम उखाड़ने वाले गिरोह की पहचान के लिए धरपकड़ शुरू कर दी और आख़िरकार क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने मेवाती गैंग को धर दबोचा.. आइये आपको दिखते है वह CCTV फुटेज जिसकी बदौलत पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में मदद मिली…
https://www.facebook.com/vinishupadhyay/videos/2340655999282182/