मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 3,898 नए मामले सामने आए और 86 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में अब तक हुए संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,93,698 हो गई और मरने वालों की संख्या 1,37,897 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सोमवार की तुलना में मंगलवार को दैनिक मामलों और मृतकों की संख्या में मामूली वृद्धि देखी गई. सोमवार को राज्य में कोविड-19 के 3,626 नए मामले आए और 37 मौतें हुईं. राज्य में 3,581 ठीक हुए मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ, कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63,04,336 हो गई.
गृह पृथकवास में 3,06,524 लोग, संस्थागत पृथकवास में 2,021 लोग हैं. 47,926 मरीजों का इलाज चल रहा है. महाराष्ट्र में मरीजों के ठीक होने की दर 97.08 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है. सोमवार शाम से 1,59,889 नमूनों की जांच के साथ राज्य में अब तक की गई जांच की संख्या बढ़कर 5,51,59,364 हो गई. धुले, नंदुरबार, हिंगोली, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा और भंडारा जिलों और धुले, परभणी और अमरावती के नगर निगम क्षेत्रों में मंगलवार को कोई भी नया मामला सामने नहीं आया. मुंबई शहर में कोविड-19 के 349 नए मामले आए और दो मौतें हुईं, जबकि पुणे शहर में 238 नए मामले और दो मौतें हुईं.