नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में 39,361 नए COVID-19 केस दर्ज हुए हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में 35,968 मरीज कोरोना की महामारी से उबरे भी हैं. अब तक देश में कुल 3,05,79, 106 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. देश में रिकवरी रेट इस वक्त 97.35 फीसदी है. जबकि एक्टिव केस फिलहाल 4,11,189 पर बने हुए हैं. सक्रिय मरीज यानी अस्पताल में भर्ती मरीजों का अनुपात 1.31 फीसदी है. देश में डेली कोरोना पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 3.41 फीसदी पर बना हुआ है. यानी कुल कोरोना जांच में से इतने फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए हैं. देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से नीचे बना हुआ है. टेस्टिंग की कुल संख्या 45.74 करोड़ तक पहुंच गई है.
देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान एक वक्त रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख को भी पार कर गई थी, लेकिन तब से इसमें 90 फीसदी की कमी आ चुकी है. हालांकि देश में करीब 50 फीसदी केस अकेले केरल में सामने आए हैं. केरल में रविवार को पिछले 24 घंटे में 18,531 केस सामने आए. जबकि महाराष्ट्र दूसरा सबसे प्रभावित राज्य हैं, जहां रोजाना के मामले 6269 पाए गए. कर्नाटक में 1857 और तमिलनाडु में 1819 कोरोना मरीज मिले हैं. आंध्र प्रदेश में 2174 कोविड-19 मरीज मिले हैं.