HTET के 14 केंद्रों पर 7853 परीक्षार्थी होंगे शामिल, 18 और 19 दिसंबर को होगी परीक्षा, तैयारियां पूरी

फरीदाबाद : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) की ओर से शनिवार और रविवार को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें करीब 7 हजार 853 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। इसके लिए जिले में करीब 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिन परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र अभी तक नहीं आया है, वह प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा के लेवल एक में करीब एक हजार 30 परीक्षार्थी है। जबकि लेवल दो में 3 हजार 909 और लेवल तीन में 2 हजार 914 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।

परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी को एक घंटे पहले से प्रवेश कर सकते है। इस दौरान उन्हें कड़ी जांच से गुजरना होगा। इसके बाद उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश मिलेगी। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी या एचटेट) कक्षा प्रथम से पांचवीं तक के प्राथमिक शिक्षक, कक्षा पांचवीं से आठवीं तक के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक और आठवीं से ऊपर की कक्षाओं के लिए स्नातकोत्तर टीजीटी शिक्षकों के लिए ली जा रही है। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र और पहचान पत्र के अलावा किसी भी कागजात को ले जाने की स्वीकृति नहीं होगी। बताते है कि प्रवेश पत्र पर परीक्षार्थियों का नाम, पंजीयन क्रमांक, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख और समय, विषय कोड और परीक्षा केंद्र आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध है। परीक्षा 18 व 19 दिसंबर को होगी।

कैसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड
उम्मीदवार सबसे पहले एचटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट haryanatet.in पर जाएं। होम पेज पर दिख रहे प्रवेश पत्र के लिंक पर क्लिक करें। सभी जरूरी जानकारियों को भरें और लॉगिन के बटन पर क्लिक करें। प्रवेश पत्र आपके सामने की स्क्रीन पर आ जाएगा। इस पर दिए गए सभी जरूरी दिशानिर्देशों को पढ़ लें। प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंट भी निकलवा लें।

Related posts

Leave a Comment