हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 8,847 नए मामले, 12 की मौत

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 33 करोड़ 39 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 55 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में COVID-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 79 लाख से अधिक हो चुकी है. दुनिया के कई देशों के साथ-साथ भारत में भी कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमण के केस भी बढ़ रहे हैं.

भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,79,01,241 हो गई है. बुधवार को समाप्त 24 घंटों (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना के 2,82,970 नए मामले सामने आए हैं. इस एक दिन में 1.88,157 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 441 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक तीन करोड़ 55 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 4.87 लाख से अधिक लोगों की जान गई है.

कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 18 लाख 31 हजार से अधिक है. हरियाणा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,847 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 8,73,337 हो गई. इसके अलावा 12 और रोगियों की मौत के साथ मृतकों की तादाद 10,136 तक पहुंच गई. महामारी से बुरी तरह प्रभावित गुरुग्राम जिले में संक्रमण के 2,918 नए मामले सामने आए हैं.

Related posts

Leave a Comment