वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने सोमवार को उस वक्त अपना आपा खो दिया, जब एक पत्रकार ने उनसे महंगाई पर सवाल पूछ लिया. पत्रकार का सवाल सुनकर 79 वर्षीय बाइडेन आग बबूला हो गए और पत्रकार को गाली दे बैठे. उन्हें इस बात की भनक नहीं थी कि माइक ऑफ नहीं ऑन है.
दरअसल, सोमवार को जब पत्रकार प्रेस ब्रीफिंग के बाद कमरे से बाहर जा रहे थे, तभी कंटरवेटिव पार्टी के पसंदीदा चैनल ‘फॉक्स न्यूज’ के एक रिपोर्टर ने राष्ट्रपति से पूछा कि क्या महंगाई एक राजनीतिक दायित्व है? इस पर राष्ट्रपति बाइडेन पत्रकार को गाली दे डाली.
डेमोक्रेटिक नेता संभवत: इस बात से अनजान थे कि उनका माइक्रोफ़ोन अभी भी चालू है. पत्रकार के सवाल पर पहले तो वह भावविहीन बने रहे, फिर कहा, “ये बड़ी संपति है, अधिक महंगाई.” इसके बाद वो नीचे देखते हुए गाली बुदबुदा पड़े.
फॉक्स न्यूज के पत्रकार पीटर डॉसी भी उस समय कमरे में मौजूद थे लेकिन उन्होंने कहा कि रूम के शोर में वह सुन नहीं पाए कि प्रेसिडेंट बाइडेन ने क्या कहा.