दिल्ली-NCR में फिर से मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक यहां बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही तापमान में भारी कमी आएगी. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 39 जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
दिल्ली-एनसीआर के इन इलाकों में अगले दो घंटे में बारिश हो सकती है. इनमें सीमापुरी, शहादरा, विवेक विहार, गाजियाबाद, इंदिरापुरम जैसे इलाके शामिल हैं. बता दें कि पिछले दिनों में दिल्ली में जबरदस्त गर्मी देखने को मिली थी. इस गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया था. स्थिति काफी विकट हो गई थी. लेकिन बिपरजॉय के मद्देनर मौसम मे सुधार हुआ है.
19 जून तक होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों में आज से 19 जून तक बारिश की संभावना जताई है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. हालांकि 18 जून तक अधिकतम तापमान में बहुत बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
दिल्ली-NCR में कल भी हुई बारिश
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बारिश हुई. इसके अलावा राजस्थान में भी इस तूफान का जबरदस्त असर रहा. जालौर, सिरोही, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर और आसपास के कई इलाकों में बारिश हुई. राजस्थान में 40-50 की रफ्तार से हवाएं चल रही थी.
इन राज्यों में बारिश
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले पांच दिनों के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है. 18 और 19 जून को इन दोनों जगहों पर आंधी के साथ बारिश हो सकती है. 60-70 की स्पीड से हवा चलेगी. इसके अलावा ऐज और कल राजस्थान में भारी बारिश का अनुमान है. 19 और 20 जून को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार हैं.
इन राज्यों में हीट वेव की स्थिति
बिहार, ओडिशा, झारखंड, आंध्र प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में हीटवेव की स्थिति रह सकती है. इन राज्यों में अगले तीन दिनों तक लू चलने की संभावना जताई गई है. वहीं, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु में अगले दो दिन हिटवेव रहेगी.