उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बांटे बीस हज़ार गरीब लोगों को कंबल…

फरीदाबाद: रविवार को फरीदाबाद के सेक्टर 12 हुडा ग्राउंड में उद्योग मंत्री विपुल गोयल व राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन ने जिले के सैकड़ो गरीब लोगो को कंबल बांटे. इस दौरान विपुल गोयल ने कहा है किउनकी सरकार अंतोदय का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही हैं. यह उनके अपने लोगों के सम्मान का कार्यक्रम है. साथ ही उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंत्योदय का संकल्प लेते हुए कहा है की इसका उद्देश्य अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचना है. विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद के विकास के लिए इतना धन दिया है कि जिला विकास में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. उनकी सरकार ने चारो तरफ विकास कार्य समान रूप से करवाए हैं. अंत्योदय के तहत गरीब व्यक्तियों को 5 रुपये में भरपेट भोजन भी मिल रहा है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उज्जवला योजना के दौरान 8 करोड़ गैस कनेक्शन गरीब महिलाओं को फ्री दिए हैं.

वही दूसरी तरफ राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय महामंत्री डॉ अनिल जैन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है इसी कड़ी में आज हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने नर सेवा के उद्देश्य से इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया है. यहां पर 20 हज़ार लोगों को कंबल वितरित किए गए. डॉक्टर जैन ने कहा कि जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है तभी से गरीबों के लिए नई नई योजनाएं लागू की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक 9 लाख 67 हज़ार लोगों ने आयुष्मान भारत का फायदा उठाया है आगे चलकर यह योजना पूरी दुनिया में एक मिसाल साबित होगी.

Related posts

Leave a Comment