मंगलवार को आईसीसी ने ‘वनडे टीम ऑफ द ईयर’ घोषित की है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का आईसीसी अवार्ड्स में दबदबा साफ तौर पर नजर आया. वह क्रिकेट इतिहास में आईसीसी के टॉप 3 अवार्ड जीतने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. कोहली ने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए दी जाने वाली सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के अलावा आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर और आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड अपने नाम किया है. इसके इलावा विराट कोहली को आईसीसी की इस साल की टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. आईसीसी ने ट्विटर के जरिए इसकी घोषणा की है. वनडे टीम में 11 में से चार खिलाड़ी भारतीय हैं. #ICC #ViratKohli
https://twitter.com/ICC/status/1087601576154411013
आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर 2018: रोहित शर्मा (भारत), जॉनी बेयरेस्टो (इंग्लैंड), विराट कोहली (कप्तान, भारत), जो रूट (इंग्लैंड), रोस टेलर (न्यूजीलैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), जोस बटलर (इंग्लैंड), मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश), राशिद खान (अफगानिस्तान), कुलदीप यादव (भारत), जसप्रीत बुमराह (भारत)