भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रन से हरा सीरीज में बनायी 2-0 से बढ़त…

पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रन से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है. इससे पहले टीम इंडिया ने नेपियर में हुए पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था. यह टीम इंडिया की न्यूजीलैंड में सबसे बड़ी जीत थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाए थे. किवी टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 40.2 ओवरों में 234 रनों पर ढेर हो कर मैच हार गई. किवी टीम के लिए सबसे ज्यादा 57 रन डग ब्रैसवेल ने बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 46 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और तीन छक्के लगाए.

भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को दो-दो सफलताएं मिलीं. मोहम्मद शमी और केदार जाधव को एक विकेट मिला. इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 96 गेंदों का सामना किया. रोहित की पारी में नौ चौके और तीन छक्के शामिल रहे. शिखर धवन ने 67 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौकों की मदद से 66 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए ट्रैंट बाउल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन ने दो-दो विकेट लिए.

Image source: BCCI@twitter

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 96 गेंदों का सामना किया. रोहित की पारी में नौ चौके और तीन छक्के शामिल रहे. शिखर धवन ने 67 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौकों की मदद से 66 रन बनाए. रोहित शर्मा और शिखर धवन की 154 रनों की साझेदारी के बाद विराट कोहली (43 ), अंबाती रायडू ( 47) रनों की पारियों ने भारत को मजबूती दी. इसके बाद एमएस धोनी (48) और केदार जाधव (10 गेंदों पर 22 रन) ने अंत में तेजी से रन बटोरे 324 रनों को स्कोर भी बना दिया. न्यूजीलैंड के लिए ट्रैंट बाउल्ट और लॉकी फर्ग्युसन ने दो-दो विकेट लिए.

Related posts

Leave a Comment