आज आएंगे बिहार में 10वीं परीक्षा के नतीजे, कैसे देख सकते है परिणाम, जानिए पूरी खबर में…

पटना: बिहार बोर्ड (BSES) की 10वीं के नतीजे आज करीब 12:30 बजे जारी किए जाएंगे. रिजल्ट को बिहार बोर्ड (Bihar Board) अपनी ऑफिशियल वेबसाइट (bsebinteredu.in) पर जारी करेगा. इसी के साथ Bihar Board (BSEB) के 16 लाख 60 हजार छात्र-छात्राओं का 10वीं के रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2019) का इंतजार खत्म हो जाएगा.

बिहार बोर्ड (BSES) की 10वीं के नतीजे (Bihar Board 10th Result 2019) परीक्षा खत्म होने के 40 दिनों के भीतर ही घोषित किया जा रहा है. बिहार बोर्ड (Bihar Board) की 10वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी को खत्म हो गई थीं और अब 6 अप्रैल 2019 को Bihar Board 10th Result 2019 जारी किया जा रहा है.

कहां पता कर सकते हैं रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2019)
जानकारी के मुताबिक, बिहार बोर्ड (BSES) की ओर से (Bihar Board) की अधिकारिक वेबसाइट (bsebinteredu.in) और (biharboardonline.bihar.gov.in) पर रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2019) जारी किया जाएगा. बता दें कि इस बार बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 16,60,609 स्टूडेंट्स ने फार्म भरा था, जिसमें 8,37,075 छात्राएं और 8,23,534 छात्र थे.

क्या है रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2019) जानने का तरीका?
1. रिज़ल्ट (Bihar Board 10th Result 2019) जारी होने के बाद बिहार बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.

2. बिहार बोर्ड 10वीं रिज़ल्ट (Bihar Board 10th Result 2019) के लिंक को चुनें.

3 रोल नंबर और मांगी गई दूसरी जानकारियां स‍बमिट करें.

4. रिज़ल्ट (Bihar Board 10th Result 2019) आपके सामने होगा.

30 मार्च को आया था 12वीं का रिजल्ट
बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2019) से पहले बिहार बोर्ड ने 30 मार्च को 12वीं का रिजल्ट जारी किया था. इस साल सबसे पहले रिजल्ट जारी कर बिहार बोर्ड ने इतिहास रचा था. इस साल 12 लाख से ज्यादा छात्रों ने बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दी थी. 12वीं का रिजल्ट (Bihar Board 12th Result) पिछले साल की तुलना में काफी बेहतर रहा है. इस साल 12वीं की परीक्षा में 79.76 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है.

Related posts

Leave a Comment