आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बड़ा दावा सामने आया है. राज्यसभा सांसद ने दावा किया है कि तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन 8.5 किलोग्राम कम हो गया है. इसके साथ-साथ केजरीवाल का 5 बार शुगर लेवल 50 से कम हुआ है. उन्होंने कहा कि सीएम के सेहत में इस तरह की गिरावट गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है. शुगर लेवल अचानक गिरने की वजह से कोमा में भी जा सकते हैं.
संजय सिंह की ओर यह दावा ऐसे समय में किया गया है जब एक दिन पहले ही यानी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने शराब घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री को जमानत दे दी थी, लेकिन वो जेल से बाहर नहीं आ पाए. क्योंकि सीबीआई ने संबंधित मामले में उन्हें गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने 26 जून को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था.
दिल्ली हाई कोर्ट में लंबित है याचिका
शराब घोटाला मामले में सीबीआई की ओर से गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में लंबित हैं. ऐसे में जब तक सीबीआई की गिरफ्तारी वाली याचिका पर अदालत का फैसला आ नहीं जाता है तब तक केजरीवाल को जेल में ही रहना पड़ेगा. केजरीवाल को सबसे पहले ईडी ने 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था. इसके बाद अब न्यायिक हिरासत में रहते हुए सीबीआई ने उनको गिरफ्तार कर लिया था.
सुनीता केजरीवाल से मिले सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हुई इस बैठक में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह भी मौजूद थे. कथित जमीन घोटाला मामला में जेल में बंद हेमंत सोरेन को हाल ही में जमानत मिली है. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने एक बार फिर से राज्य की कमान अपने हाथ में लेते हुए मुख्यमंत्री बन गए हैं