दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दल हर तबके को साधने की कोशिश कर रही है. ऐसे में नए वोटर खासकर छात्रों को साधने के लिए आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दो बड़े ऐलान किए हैं. पहला- दोबारा सरकार बनने पर छात्रों को DTC की बसों में मुफ्त यात्रा और दूसरा- मेट्रो में छात्रों को किराए में 50 फीसदी की रियायत देने की केंद्र सरकार से मांग की है.
इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के संकल्प पत्र पर तंज कसा और भाजपा को पूर्वांचली विरोधी बताया. शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि आम आदमी पार्टी और हमारी सरकार शिक्षा को सबसे ज्यादा तवज्जो देती है. बहुत से गरीब बच्चों की शिक्षा इसलिए छूट जाती है कि उनके पास आने जाने के लिए पैसा नहीं होता. तो हमारी सरकार बनने के बाद सभी छात्रों को डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा मिलेगी. हालांकि, छात्राओं को मुफ्त यात्रा का फायदा अभी भी मिल रहा है.
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि ज्यादातर छात्र मेट्रो से जाते हैं. दिल्ली मेट्रो में दिल्ली सरकार और केंद्र 50/50 फीसदी की हिस्सेदारी रखती है. अगर फायदा होता है तो वो भी आधा-आधा होता है और नुकसान होता है तो वो भी आधा-आधा, तो मैंने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है कि छात्रों को मेट्रों के किराए में 50% की छूट दी जाए. मैं उम्मीद करता हूं कि इसे लागू किया जाएगा. इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए.
केजरीवाल ने BJP के संकल्प पत्र पर कसा तंज
अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे पता चला है कि एक ही लाइन का उनका संकल्प पत्र है कि जो जो काम केजरीवाल कर रहा है वो हम भी करेंगे. उनके पास न CM चेहरा है, न कोई एजेंडा. जब सरकार ही नहीं बन रही तो कुछ भी बोल सकते हैं, 2500 क्यों 10 हजार ही बोल दो, अपना विजन तो बड़ा रखो.
पूर्वांचली समाज के लिए बीजेपी ने क्या किए
वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूर्वांचल समाज के लोगों के लिए आम आदमी पार्टी के मन में बहुत इज्जत है. पूर्वांचल के लोग पढ़ने और नौकरी के लिए दिल्ली आते हैं. फिर यहीं अपना घर बना लेते हैं. लेकिन मुझे दुख है कि भाजपा उन्हें तिरस्कार की निगाह से देखती है. मेरा सवाल है कि दिल्ली में आधी सरकार उनकी है. बीजेपी बता दें कि पूर्वांचली समाज के लिए पिछले 10 सालों में क्या काम किए?
आयुष्मान योजना सबसे बड़ा स्कैम- केजरीवाल
आयुष्मान योजना को लागू करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकार को मिली राहत पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया. आप सर्च करोगे तो पता चलेगा कि आयुष्मान योजना कितना बड़ा स्कैम है. दिल्ली चुनाव में बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब ये झारखंड में नहीं चला तो यहां भी नहीं चलेगा.
BJP ने पूर्वांचलियों का अपमान किया- संजय सिंह
वहीं, आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, केवल 5 पूर्वांचली लोगों को टिकट दिया है. वे पूर्वांचल के लोगों को गाली देते हैं. इसका जवाब पूर्वांचल समाज के लोग वोट से देंगे. एक तरफ बीजेपी ने सिर्फ 5 पूर्वांचलियों को टिकट दिया है. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने 12 पूर्वांचल वालों को टिकट दिया है. केजरीवाल ने पूर्वांचल के गोपाल राय को मंत्री और प्रदेश संयोजक बनाया. मुझे दो बार राज्यसभा भेजा.