बिजनेसमैन के किडनैप में आरोपी और उसकी गर्लफ्रैंड गिरफ्तार, मांगी थी एक करोड़ की फिरौती

नई दिल्ली: दिल्ली के एक बड़े बिजनेसमैन औऱ उनके बेटे की किडनैपिंग का मामला (Delhi Kidnapping Case) ल्ली पुलिस ने सुलझा लिया है. दिल्ली पुलिस ने इस केस में किडनैपर, उसकी गर्लफ्रैंड और गर्लफ्रैंड की मां को गिरफ्तार कर लिया है. अपहरणकर्ताओं ने एक करोड़ की फिरौती मांगी थी. दिल्ली पुलिस के अनुसार, पटपड़गंज के कारोबारी और उसके बेटे को किडनैपर दिल्ली में 70 किलोमीटर तक गाड़ी में घुमाते रहे. दरअसल, पीड़ित के कारोबारी की कंपनी में ही काम करने वाली आरोपी लड़की ऋचा ने ही अपहरण की साजिश रची थी. ऋचा ने इस साजिश में अपने बॉयफ्रेंड अपनी मा और भाड़े के एक अपराधी का सहारा लिया था.

पुलिस के मुताबिक, ऋचा अपने प्लान के मुताबिक व्यापारी के बेटे और उसके ड्राइवर के साथ गाजीपुर फूल मंडी में फूल लेने पहुंची थी ,जैसे ही ऋचा और व्यापारी का बेटा किंसुख गाड़ी के पास पहुंचे तो पहले से ही घात लगाए ऋचा के बॉयफ्रेंड गुरमीत ने टॉय गन के दम पर बेटे का अपहरण कर लिया. अपहरण के दौरान किसी को शक ना हो इसलिए ऋचा चिल्लाने का नाटक करती रही. इसके बाद किडनैपर्स ने व्यापारी से एक करोड़ की फिरौती मांगी और फिर 50 लाख में सेटलमेंट तय हुआ हुआ.

किडनैपर्स ने व्यापारी को फिरौती की रकम देने के लिए अशोक विहार बुलाया. किडनैपर ने फिरौती की रकम लेने के बाद अपनी गर्लफ्रैंड ऋचा ने व्यापारी के बेटे किंसुख और उसके ड्राइवर को कार से उतार दिया. फिर बिजनसमैन को किडनैप कर दिल्ली की सड़कों पर घुमाते रहे. डीसीपी ईस्ट प्रियंका कश्यप के मुताबिक, इस घटना के बाद पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की.

पुलिस ने जांच शुरू की और तकरीबन 150 से ज़्यादा CCTV कैमरों की फुटेज और तकनीकी सर्विलांस की मदद से ऋचा गुरमीत, एक अन्य महिला और कमल नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया.आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि ऋचा अपहरण के एवज में वसूली गई रकम से अपना कर्ज़ा उतार कर विदेश में बस जाना चाहती थी.

Related posts

Leave a Comment