पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आज एक बार फिर झटका दिया है। पिछले तीन दिन की राहत के बाद आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की गई है। आज यानी शनिवार को सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल की कीमत में जहां 15 से 16 पैसे तक की बढ़ोतरी की है, वहीं पेट्रोल की कीमत 24 से 25 पैसे तक बढ़ा दी है। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल का रेट अपने सर्वोच्च स्तर पर है। राज्स्थान के श्रीगंगानगर के बाद बीकानेर में पेट्रोल 100 के पार चला गया है। यहां आज पेट्रोल 100.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.09 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है
अब दिल्ली में पेट्रोल का दाम 91.17 रुपये, जबकि डीजल का दाम 81.47 रुपये पहुंच गया है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.57 रुपये व डीजल की कीमत 88.60 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। नया साल पेट्रोलियम ईंधनों के लिए अच्छा नहीं रहा है। जनवरी और फरवरी में अब तक कुल मिलाकर 26 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ, लेकिन इतने दिनों में ही यह 7.26 रुपये महंगा हो गया है। इन 26 दिनों के दौरान ही डीजल भी 7.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
बीते एक महीने में इतना हुआ मंहगा
फरवरी महीने में पेट्रोल 4.87 रुपये और डीजल का रेट 4.99 रुपये महंगा हो चुका है। इस महीने में कंपनी अब तक 16 बार दाम बढ़ा चुकी है। दिल्ली में पेट्रोल 91.17 और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। ये दाम अपने पीक पर हैं। इससे पहले डीजल का रेट अधिकतम 30 जुलाई 2020 को 81.94 रुपये पर बिका था।
शुक्रवार को इतने पर बंद हुआ पेट्रोल
शुक्रवार को कच्चे तेल का दाम 1.12 फीसदी गिरकर 66.13 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। फरवरी महीने में कच्चे तेल का दाम 18 फीसदी तक बढ़ चुके हैं। अमेरिका में बर्फबारी के कारण कई रिफाइनरी बंद हुईं जिसका असर भी कच्चे तेल के दाम पर नजर आया।