नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार से स्कूल खुलेंगे. दिल्ली सरकार ने इस बारे में औपचारिक आदेश जारी किया है. छठवीं से ऊपर के क्लास लग सकेंगी. कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के निर्देश के बाद दिल्ली सरकार का यह फैसला आया है. गौरतलब है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार को देखते हुए स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी गई है.
कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने प्रदूषण के मौजूदा हालात को देखते हुए दिल्ली और एनसीआर में चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने की अनुमति दी.कमीशन ने छठवीं से ऊपर की क्लास तत्काल प्रभाव से खोलने का सुझाव दिया है और कहा है कि 5वीं तक की क्लासेज 27 दिसंबर से खोली जा सकती हैं. इस पर अंतिम निर्णय दिल्ली और एनसीआर की सरकारें लेंगी. गौरतलब है कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 13 दिसम्बर को कमीशन को इसे लेकर प्रस्ताव भेजा था कि दिल्ली में स्कूल खोलने की अनुमति दी जाए.