फरीदाबाद: आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की दोबारा शपथ ले रहे है. साथ मोदी केबिनेट के लिए भी मंत्रियो के नाम की भी घोषणा होगी. माना जा रहा है कि करीब पचास सांसदों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. लेकिन किस सांसद को क्या पद मिलेगा अभी असमंजस बना हुआ है. खबरों के मुताबिक आज शाम 4:30 पर प्रधानमंत्री संभावित मंत्रियों से मुलाकात करने वाले हैं. मोदी ने सभी संभावित मंत्रियो को चाय पर चर्चा के लिए बुलाया है. इसके लिए पार्टी की ओर से फ़ोन किये जा रहे है. अभी अभी खबर मिली है कि फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुज्जर को भी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की तरफ से चाय पर चर्चा के लिए फ़ोन आया है.
आपको बता दे कि कृष्णपाल गुज्जर पिछली बार भी बीजेपी की टिकट से फरीदाबाद का लोकसभा चुनाव जीते थे और तब भी पार्टी की तरफ से उन्हें चाय पर चर्चा के लिए बुलाया गया था. जिसके बाद कृष्णपाल गुज्जर को मोदी की केबिनेट में मंत्री पद दिया गया है. आज भी अमित शाह की तरफ से चाय पर चर्चा के लिए न्योता मिला है. जिससे माना जा रहा है कि इस बार भी कृष्णपाल गुज्जर को मोदी केबिनेट में मंत्री पद से नवाज़ा जा सकता है. मालूम हो की कृष्णपाल गुज्जर लोकसभा चुनाव में जीत में वोटो के मुकाबले में देश में तीसरे नंबर पर आये है और उन्होंने जीत के फासले में मोदी और अमित शाह को भी पीछे छोड़ दिया है.