दिल्ली. भारतीय रुपये में लौटी मज़बूती के चलते घरेलू बाजार में सोने की कीमतों (Gold-Silver Prices Falls) में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार (Gold Spot Price) में 10 ग्राम सोना 1,097 रुपये सस्ता हो गया है. वहीं, डिमांड गिरने से एक दिन में ही चांदी के दाम 1,574 रुपये प्रति किलोग्राम तक कम हो गए है. आपको बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतें लुढ़क गई है.
सोना की नई कीमत (Gold Price 13th March 2020)- शुक्रवार के दिन दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमतें 43,697 रुपये से गिरकर 42,600 रुपये पर आ गई है. इस दौरान कीमतें 1,097 रुपये गिर गई है. वहीं, इससे पहले गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का दाम 128 रुपये घटकर 44,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए थे. बुधवार को सोना 44,618 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी के नए दाम (Silver Rate 13th March 2020)- शुक्रवार को सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. एक किलोग्राम चांदी के दाम 45,704 रुपये से गिरकर 44,130 रुपये पर आ गए है. इससे पहले दिन गुरुवार को चांदी की कीमत 302 रुपये गिरकर 46,868 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई थी.