डिप्रेशन में बदला बिपरजॉय, अगले 12 घंटे में कमजोर होने की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को कहा कि गुजरात के तटीय इलाकों में दस्तक देने के बाद चक्रवात ‘बिपरजॉय’ कमजोर होकर ‘डीप डिप्रेशन’ में बदल गया है और अगले 12 घंटों में इसके और कमजोर होने की आशंका है।

आईएमडी के अनुसार, चक्रवाती तूफान दक्षिण पूर्व पाकिस्तान के ऊपर शुक्रवार रात 11:30 बजे कमजोर हो गया।

आईएमडी ने ट्वीट तक जानकारी दी कि, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कल, 16 जून, 2023 को 23:30 बजे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से सटे दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान और धोलावीरा से लगभग 100 किमी उत्तर-पूर्व में कच्छ के ऊपर एक गहरे दबाव में कमजोर हो गया। इससे ये 12 घंटों में और कमजोर पड़ जाएगा।

इससे पहले चक्रवात के प्रभाव के कारण भुज, कच्छ में कई पेड़ उखड़ गए। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, अरब सागर में उत्पन्न इस चक्रवात ने कच्छ में जखाऊ बंदरगाह से लगभग 10 किमी उत्तर में गुरुवार की रात को लैंडफॉल किया।

Related posts

Leave a Comment