दिल्ली विधान सभा चुनाव: राजधानी दिल्ली की जनता ने शनिवार को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान किया। तमाम एग्जिट पोल्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी एक बार फिर जबर्दस्त बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है। इसके बावजूद AAP के नेता इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर चौकन्ने हैं। पार्टी ने आशंका जाहिर की है कि बीजेपी ईवीएम में गड़बड़ी करके चुनाव के नतीजों में बदलाव कर सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मतदान के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर एक बैठक हुई जिसमें तय किया गया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता वोटों की गिनती तक हर बूथ के ईवीएम की निगरानी करेंगे। पार्टी के नेता संजय सिंह ने बैठक के बाद बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मतदान खत्म होने के बाद भी देर तक ईवीएम को जमा नहीं कराया गया और ये मशीनें अधिकारियों के पास ही रहीं। संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए ट्विटर पर 2 वीडियो भी पोस्ट किए हैं