दिल्ली में BJP ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, राज्यों के चुनाव के बाद मिशन 2024 पर फोकस

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के साथ ही बीजेपी ने मिशन 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दो दिवसीय हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. इस बैठक में बीजेपी के तमाम राष्ट्रीय पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. यह बैठक 5-6 दिसंबर होगी. बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा सभी राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारियों को भी बुलाया गया है. पार्टी के सभी मोर्चा के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेशों के संगठन महामंत्री को भी बैठक में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.

इस दो दिवीसय बैठक के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाया गया है. 5 दिसंबर को सुबह लगभग 11 बजे पीएम का उद्घाटन भाषण होगा. पीएम अहमदाबाद में भाषण करके तुरंत दिल्ली निकल जाएंगे. दिल्ली पहुंचकर वो बीजेपी बैठक को संबोधित करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बीजेपी की इस महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा ले सकते हैं. इस दौरान चुनाव से जुड़े तमाम मुद्दों पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी चर्चा करेंगे.

चुनावी राज्यों की रिपोर्ट पर होगी चर्चा
राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में जिन राज्यों में चुनाव संपन्न हुए हैं, उन राज्यों की चुनाव संबंधी रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी. गुजरात और हिमाचल प्रदेश के प्रभारी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रिपोर्ट बैठक में पेश करेंगे. दिल्ली के प्रभारी भी एमसीडी चुनाव से जुड़ी रिपोर्ट देंगे, जिस पर विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि अगले साल जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उन राज्यों के प्रभारी भी अपने-अपने राज्यों के चुनावी तैयारियों की रिपोर्ट बैठक में पेश करेंगे.

विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर रहेगा फोकस
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड राज्य जहां अगले साल चुनाव है उन पर भी चर्चा होगी. राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में मंडल, बूथ समितियों से लेकर संगठन के विभिन्न मुद्दों की समीक्षा भी की जाएगी. मोदी सरकार जी-20 की अध्यक्षता को लेकर देशभर में कई आयोजन भी कर रही है. बीजेपी इसे मोदी सरकार की उपलब्धि के तौर पर पेश करेगी और देश में बड़े स्तर पर इस को लेकर आयोजन भीकिया जाएगा. बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राज्यों को तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं, उन सब से मिली रिपोर्ट पर भी बैठक ने चर्चा होगी.

Related posts

Leave a Comment