BJP ने इटालियन सेंटर वाली तस्वीर शेयर कर राहुल गांधी को बताया ‘तपस्वी’, कांग्रेस बोली- वहां जाकर खा लो

अमित मालवीय ने राहुल गांधी की एक तस्वीर पोस्ट की है. इसके बाद ट्विटर पर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच जंग छिड़ गई है. बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख मालवीय ने इस ट्वीट में राहुल गांधी की इस तस्वीर के सार्वजनिक डोमेन में आने के बाद कांग्रेस में एक अलग ट्विस्ट आ गया है क्योंकि इस तस्वीर में उनकी ‘तपस्वी’ छवि को धूल चटा दी गई है.

मालवीय के इस ट्वीट पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख को फेक न्यूज पेडलर बताया. उन्होंने कहा, अरे फेक न्यूज पेडलर इतालवी केंद्र में बहुत अच्छा खाना मिलता है. अपने उदास जीवन से छुट्टी लो और किसी दिन वहां खाना खाने चले जाओ. इतना ही नहीं, सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि कुछ ऐसे काम करने की कोशिश करो जो सामान्य लोग करते हैं तुम हारे हुए हो.

बता दें कि जिस तस्वीर को अमित मालवीय ने शेयर किया है, वो इतालवी सांस्कृतिक केंद्र की तस्वीर है. अमित मालवीय से पहले इस तस्वीर को टीवी चैनल के एक पत्रकार ने शेयर किया था. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा था, अयोग्य करार दिए जाने और भारत से निराश होने के बाद राहुल गांधी इतालवी सांस्कृतिक केंद्र में सांत्वना पाने की कोशिश कर रहे हैं. तस्वीर कल रात की है.

बता दें कि पिछले महीने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी. मोदी सरनेम वाले मामले में सूरत की एक अदालत ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी. साथ ही कुछ का जुर्माना भी लगाया था. हालांकि, इस मामले में उन्हें जमानत मिल गई है. 13 अप्रैल को इस पर सुनवाई होगी.

Related posts

Leave a Comment