उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक नेत्रहीन विधवा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. वारदात गुरुवार की रात उन्हेल थाना क्षेत्र के लसुड़िया चुवड़ गांव में रहने वाली महिला के साथ हुआ है. उस समय पीड़िता अपने घर में अकेली थी. पीड़िता के पुत्र ने इस संबंध में उज्जैन पुलिस में शिकायत दी है. इस शिकायत के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि चारो आरोपी पीड़िता के गांव के ही रहने वाले हैं.
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग टीमों का गठन कर दिया है. बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना के माध्यम से राज्य की बहन बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर, अराजक तत्व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और रेप की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इस तरह की घटनाएं लगातार प्रदेश को शर्मसार कर रहीं हैं. इस वारदात में भी 4 अराजक तत्वों ने गांव की एक नेत्रहीन और विधवा महिला के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया है.
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका बेटा घर से बाहर था और वह अपने घर में अकेली थी. इसी दौरान गांव में ही रहने वाले अंकित, कृष्णा, कार्तिक और नीलेश चुपके से उसके घर में घुस आए. अंदर आते ही आरोपियों ने उसका मुंह दबाकर काबू किया और बल पूर्वक दुष्कर्म को अंजाम दिया. पीड़िता ने बताया कि उसने विरोध करने की खूब कोशिश की, लेकिन आरोपियों के आगे वह बेवश हो गई. पीड़िता ने बताया कि उसका बेटा पुणे में रहता है. उसने तत्काल मामले की जानकारी बेटे को दी और फिर बेटे के साथ पुलिस में आकर शिकायदी दी है.
उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर चारो आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है. फिलहाल चारो आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश में अलग अलग टीमों का गठन किया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही इन चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा. पीड़िता ने बताया कि वह पूरी तरह नेत्रहीन है. पहले उसे थोड़ा बहुत दिखाई भी देता था, लेकिन बीते कुछ वर्षों से उसे एक दम दिखाई देना बंद हो गया. ऐसे में वह बड़ी मुश्किल से अपना दैनिक काम कर पाती है. पीड़िता ने बताया कि वह सभी आरोपियों को जानती और पहचानती है. इसलिए सभी के खिलाफ नामजद शिकायत दी है.