फरीदाबाद : गांव तिगांव में 16 जनवरी को सगाई समारोह के दौरान कपिल नाम के युवक की गोली मारकर हत्या के दोनों आरोपित क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी जगमिदर की टीम ने गिरफ्तार कर लिए हैं। आरोपितों के नाम आकाश और सागर हैं। दोनों तिगांव के निवासी हैं। आरोपितों को क्राइम ब्रांच ने बल्लभगढ़ बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है।
आरोपितों से पूछताछ में पता चला कि कपिल का भतीजा दुकानदार है। नवंबर में आकाश और सागर ने सोनू की दुकान से कुछ सामान खरीदा था। रुपयों की लेन-देन को लेकर बहसबाजी हो गई थी। इस पर आकाश और सागर ने सोनू के साथ मारपीट और छीना-झपटी की थी। सोनू ने इस संबंध में तिगांव थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद दोनों आरोपित सोनू के साथ समझौता करने तथा मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। सोनू ने मुकदमा वापस नहीं लिया। इसकी वजह से आरोपितों ने सोनू को लेकर रंजिश पाल ली। आरोपित सागर अपने पास अवैध हथियार रखने लगा। 16 जनवरी को सोनू और उसका चाचा कपिल गांव में एक लगन सगाई समारोह में निमंत्रण पर पहुंचे थे। सागर और आकाश भी उस समारोह में पहुंचे थे। वहां भी आरोपितों ने सोनू व उसके चाचा कपिल पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया, मगर उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपितों ने सोनू और कपिल के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपितों ने कपिल पर गोली चला दी। इसमें कपिल की मौत हो गई। वारदात के बाद दोनों आरोपित मौके से फरार हो गए। उनके खिलाफ तिगांव थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। सभी क्राइम ब्रांच आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थीं। अब आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। उनसे हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया जाएगा।