पीसीए स्टेडियम मोहाली में खेले गए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मैच के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा में सेंध लगने से हड़कंप मच गया था। मैच काफी रोमांचक रहा, लेकिन हजारों की संख्या में स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को चकमा देकर तीन युवक मैदान में घुस गए। दो युवकों ने तो पुलिसकर्मियों को मैदान में खूब दौड़ाया। तीनों युवक विराट कोहली और रोहित शर्मा से मिलना चाहते थे।
यह पहला मामला नहीं है जब सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर
प्रशंसक मैदान के अंदर घुसे हों। इससे पूर्व भी एक बार प्रशंसक मैदान में घुसकर
महेंद्र सिंह धोनी के पैर छू चुका है। हुआ यूं, जैसे ही दक्षिण अफ्रीका की पारी खत्म हुई, सुरक्षा का व्यवस्था
को चकमा देकर अचानक एक दर्शक बीच मैदान पहुंच गया। उस समय भारतीय खिलाड़ी मैदान के
अंदर ही मौजूद थे। सुरक्षा घेरा तोड़कर खिलाड़ियों तक पहुंचे इस प्रशंसक ने वहां
उपस्थित हर किसी को चौंका दिया।
सुरक्षाकर्मियों ने जैसे ही उसे पकड़ने की कोशिश की, वह मैदान के चारों
और दौड़ने लगा। पुलिसवालों को इस प्रशंसक ने खूब दौड़ाया। आखिर में वह खुद ही
मैदान पर गिर गया और पुलिस वाले उसे पकड़कर मैदान से बाहर ले गए। जब सुरक्षाकर्मी
उसे पकड़ कर बाहर लेकर जा रहे थे तो भारतीय क्रिकेटर कुणाल पांड्या ने
सुरक्षाकर्मियों से प्रशंसक को न मारने के लिए कहा, लेकिन पुलिसकर्मी उसे पूछताछ के लिए नजदीकी
थाने ले गए।
अभी यह एपिसोड खत्म हुआ ही था कि 14वें ओवर में एक ओर
क्रिकेट प्रशंसक सुरक्षा घेरा तोड़कर टैरेस ब्लॉक से बीच मैदान पहुंच गया। उस समय
विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे। किसी तरह सुरक्षाकर्मियों ने उसे बाहर निकाला था
कि 19वें ओवर में एक और
प्रशंसक मैदान में पहुंच गया। तीनों को पकड़ने में सुरक्षा कर्मियों को काफी
मशक्कत करनी पड़ी। वहीं इस घटना ने सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल उठा दिए।
भारत ने मैच 7 विकेट से जीता
इससे पहले पीसीए स्टेडियम में टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 149 रन बनाए।
भारत को जीत के लिए 150 रन का
लक्ष्य दिया गया था। भारत ने 19 ओवर में 3 विकेट पर 151 रन बनाकर
मैच जीत लिया। इस तरह तीन मैचों की टी-20 सीरीज
में भारत ने 1-0 से बढ़त
बना ली है। सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में बारिश की वजह से धुल गया था।
पहले
भी लग चुकी है सुरक्षा में सेंध
पीसीए स्टेडियम में सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान के अंदर प्रशंसक की
पहुंचने की यह पहली घटना नहीं हैं। पिछले आईपीएल सीजन में तमाम सुरक्षा व्यवस्था
के बावजूद क्रिकेट प्रशंसक मैदान में पहुंच गया था। उस समय महेंद्र सिंह धोनी
बल्लेबाजी कर रहे थे। सुरक्षाकर्मियों को छकाते हुए प्रशंसक सीधे धोनी के पास
पहुंच गया और उनके पैर छू लिए थे। सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर मैदान से बाहर कर
दिया था।