गणतंत्र दिवस पर ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन हो सकते हैं चीफ गेस्ट, पीएम मोदी ने दिया न्योता

दिल्ली: भारत ने जनवरी 2021 में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को आमंत्रित किया है. मीडिया में चली एक खबर के मुताबिक लंदन से इस पर फैसला आने का इंतजार है. वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) की ओर से भी फिलहाल इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

खबर के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन के बीच हाल ही में 27 नवंबर को टेलीफोन पर वार्ता हुई थी. इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने बोरिस जॉनसन को जनवरी 2021 में गणतंत्र दिवस समारोह में आने का न्योता दिया था. हालांकि इस पर ब्रिटिश उच्चायोग की कोई पुष्टि नहीं हुई है.

वहीं इस निमंत्रण से पहले रायसीना वार्ता के लिए भी पीएम जॉनसन की यात्रा के लिए चर्चा चल रही थी. हालांकि यात्रा के सवालों पर विदेश मंत्रालय (MEA) की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ‘Seventy-Two Virgins’ और ‘The Perils of Pushy Parents’ किताबों के लेखक भी हैं.

Related posts

Leave a Comment