स्कूल में हैवानियत! बच्चे के प्राइवेट पार्ट में बांध दिया नायलॉन का धागा

राजधानी दिल्ली में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. साउथ दिल्ली के किदवई नगर क्षेत्र में एनडीएमसी के एक स्कूल में छात्रों के एक समूह ने दूसरी कक्षा के एक 8 साल के छात्र के प्राइवेट पार्ट पर एक धागा बांध दिया. पुलिस ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों को इस घटना की जानकारी बच्चे के नहाने के दौरान पता चली,जिसके बाद परिजनों ने बच्चे को पास के ही निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है.नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

दरअसल, इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये मामला बुधवार को तब सामने आया जब 8 साल का बच्चा अपने घर पर नहा रहा था. उसके माता-पिता उसे अस्पताल ले गए और उन्होंने पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया. वहीं, माता-पिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि स्कूल में उनके बेटे के प्राइवेट पार्ट पर उसके सहपाठियों ने नायलॉन जैसा धागा बांध दिया.पुलिस ने कहा, ‘बच्चे की स्थिति सामान्य बताई जा रही है, लेकिन वह अभी भी निगरानी में है.’

आरोपियों की पहचान के लिए बच्चे को स्कूल ले जाएंगे- DCP
इस मामले में पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने बताया कि हमने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है. क्योंकि बच्चा अन्य बच्चों की पहचान नहीं कर पा रहा है. ऐसे में हम इस मामले पर कानूनी राय भी ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि हम घटना में शामिल आरोपियों की पहचान करने के लिए बच्चे को अपने साथ स्कूल ले जाएंगे.

स्कूल में चल रहा शीतकालीन अवकाश
वहीं, बच्चे का इलाज कार रहे डॉक्टरों ने बताया कि अब बच्चे की हालत ठीक है और अभी उसे निगरानी में रखा गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्कूल में शीतकालीन अवकाश है, लेकिन कुछ बच्चे शनिवार को वापस आएंगे. उन्होंने कहा कि क्योंकि आरोपी भी बच्चे हैं, इसलिए उन्हें किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करना होगा.ऐसे में एनडीएमसी अधिकारी ने कहा, ‘पुलिस मामले की जांच कर रही है. हमारे लिए इस मामले पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगा. ऐसे में इसलिए अब पुलिस टीम स्कूल का दौरा करेगी.

Related posts

Leave a Comment