Budget Session 2022 live updates : आज राज्यसभा में श्रम और रोजगार मंत्रालय के कामकाज पर हो सकती है चर्चा

Parliament Budget Session 2022 : आज राज्यसभा में श्रम और रोजगार मंत्रालय और रेल मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा हो सकती है. वहीं 2021-22 के लिए ईपीएफ ब्याज दर में 8.50% से 8.1% की कटौती करने के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के फैसले को वापस लेने की मांग विपक्षी दलों द्वारा किए जाने की उम्मीद है.

वहीं कल संसद के बजट सत्र (Budget session 2022 ) के दूसरे चरण में आज महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर बवाल हुआ. हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया था कि चुनाव के बाद पेट्रोल-डीज़ल और सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी होनी ही थी चुनाव को लेकर इसे रोका गया था. चुनाव ख़त्म हुए और क़ीमतें बढ़ाई गईं.

Related posts

Leave a Comment