राजस्थान के जोधपुर के बोरानाडा थाना क्षेत्र में दो बच्चों को फांसी पर लटका कर ह्त्या करने का मामला सामना आया है. बच्ची तमन्ना की उम्र 12 साल और बालक शिवपाल की उम्र 8 साल बताई जा रही है. दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट 2 दिन पहले बोरानाडा थाना क्षेत्र में परिवार ने करवाई गई थी. पुलिस जब ढूंढते हुए दोनों बच्चों के पिता के बिजनेस पार्टनर की फैक्ट्री पर पहुंची तो पुलिस ने देखा कि दोनों बच्चे फंदे पर लटके हुए हैं. जहां बच्चों के शव मिले हैं वहां पुलिस को एक नोट भी मिला है जिसमें हत्या करने का कारण भी लिखा है. पुलिस ने दोनों ही बच्चों के शवों को एम्स के मोर्चरी में रखवाया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्याम सिंह और प्रदीप दोनों दोस्त थे. दोनों एक चूड़ी की फैक्ट्री में काम करते थे. दोनों एक दूसरे को 17 साल से जानते हैं इसलिए दोनों ने मिलकर फैसला किया कि खुद का काम शुरू करेंगे. ऐसे में प्रदीप ने पैसे नहीं होने की बात कही तो श्याम सिंह ने काम के लिए पैसा निवेश करने की बात कही. दोनों ने चूड़ी की फैक्ट्री डाल ली. एक साल पहले दोनों एक साथ बोरानाडा में ही फैक्ट्री डालकर काम करने लगे.
काम छोड़ने से आई दरार
प्रदीप ने बीच में ही काम छोड़ दिया. इस वजह से श्याम सिंह को नुकसान होने लगा. श्याम ने बिजनेस के लिए लोन लेकर पैसा लगाया था. बिजनेस में घाटा और लोन की किस्त से वह परेशान होने लगा. ऐसे में उसने बदला लेने की सोची. प्रदीप का परिवार श्याम सिंह को अच्छे से जानता था. श्याम ने इसी बात का फायदा उठाया और दोनों बच्चों को बोरानाडा स्थित चूड़ी फैक्ट्री में लेकर चला गया. वहां पर बच्चों को फांसी पर लटका दिया. इसके बाद उसने एक नोट भी लिखा जिसमें उसने लिखा कि बच्चों के पिता प्रदीप कुमार ने मेरे साथ धोखा किया. व्यापार करने की बात हुई थी. मैंने बड़ा कर्ज लिया लेकिन उसने धोखा दिया. ऐसे में मैं उसके दोनों बच्चों को मार कर खुद भी आत्महत्या करने जा रहा हूं.
2 दिन पहले लापता हुए बच्चे
2 दिन पहले जब प्रदीप के परिवार को दोनों बच्चे नहीं मिले तो दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट जोधपुर के बोरानाडा थाना में करवाई गई. इसके साथ ही अपने पार्टनर श्याम सिंह पर संदेह भी जताया था. परिवार के संदेह के आधार पर पुलिस श्याम सिंह की फैक्ट्री पर गई तो वहां पर ताला लगा दिखा. पुलिस ने ताला तोड़ा और अंदर गई तो वह हैरान रह गए. दोनों बच्चों के शव फंदे से लटके हुए थे. जब जांच की गई तो दोनों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने बच्चों के शवों को उतार कर मोर्चरी भिजवाया. पुलिस फिलहाल श्याम सिंह की तलाश में जुटी है. पुलिस को घटनास्थल पर मिले नोट के आधार पर श्याम सिंह ने खुद की जान लेने की बात कही है. अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है.