CAA: दिल्ली के मंडी हाउस से संसद मार्च शुरू, धारा 144 लागू, भारी फोर्स तैनात

दिल्ली: नागरिक संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली में कई जगह धरना-प्रदर्शन चल रहे हैं। दो दिनों की शांति के बाद मंगलवार को फिर से राजधानी में नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन शुरू हो गया है। इसी के चलते मंडी हाउस में धारा 144 लगा दी गई है। जानकारी के अनुसार आज दिल्ली में सीएए के विरोध में कई धरना और प्रदर्शन होंगे। इन धरना प्रदर्शन के चलते जहां कुछ मार्ग बंद हैं तो कुछ मार्ग मंगलवार को प्रभावित रह सकते हैं।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को कई मार्गों से बचने की सलाह दी है। रोड नंबर 13 पर शाहीनबाग कांपलेक्स के सामने स्थानीय लोगों का पिछले रविवार से प्रदर्शन चल रहा है। इसकी वजह से इस रोड के दोनों कैरिज-वे बंद हैं। इसके अलावा ओखला से कालिंदी कुंज जाने वाला ओखला अंडरपास बंद है। इस कारण मथुरा रोड, आश्रम चौक, डीएनडी और आगरा कैनाल रोड पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ हुआ है।

पुलिस ने लोगों को जरूरत न होने पर इन मार्गों से बचने की सलाह दी है। इसके अलावा जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने मंगलवार दोपहर को मंडी हाउस से जंतर मंतर तक मार्च निकालने के लिए इकट्ठा हो गए हैं। हालांकि छात्रों के इस मार्च को पुलिस की अनुमति नहीं दी गई है।

मंडी हाउस  से निकले इस विरोध प्रदर्शन में योगेंद्र यादव भी शामिल हैं। यह मार्च बहुत धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। इस मार्च में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र शामिल होने पहुंचे हैं।

नागरिकता कानूनः मंडी हाउस से संसद मार्च शुरू, धारा 144 लागू, भारी फोर्स तैनात मंडी हाउस में लगी धारा 144
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली में जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। इसके चलते मंडी हाउस पर सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी गई है। इसके अनुसार एक जगह पर चार से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते। गौरतलब है कि जामिया के छात्र आज मंडी हाउस से लेकर जंतर-मंतर तक प्रदर्शन करेंगे जिसके लिए वह मंडी हाउस में इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं। हालांकि पुलिस ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी है।

Related posts

Leave a Comment