भोपाल: मध्यप्रदेश के भिंड जिले की पुलिस ने अब कथित तस्करी के सिलसिले में अमेज़ान इंडिया के कार्यकारी निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ई-कॉमर्स नेटवर्क के माध्यम से कथित रूप से मारिजुआना (गांजा) की तस्करी के मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार एनडीपीएस अधिनियम के यह मामला दर्ज किया है. पुलिस ने Amazon की ओर से दाखिल किए गए जवाब में विरोधाभास पाया है. पुलिस ने अमेजान के खिलाफ सबूत एकत्र किए हैं.
पुलिस ने कहा कि कुछ दिन पहले सड़क किनारे ढाबा चलाने वाले सूरज और बिजेंद्र सिंह तोमर को 20 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया था. यह गांजा कथित तौर पर अमेज़ान का उपयोग करके विशाखापट्टनम से मंगवाया गया था.
भिंड के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि “वे पिछले चार महीनों से प्रमुख ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करके नशीले पदार्थों की सोर्सिंग कर रहे थे. पिछले चार महीनों में उनके द्वारा एक ही प्लेटफॉर्म का उपयोग करके लगभग एक टन गांजा पहले ही प्राप्त किया जा चुका है. इस अवधि के दौरान 1.10 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ था.”
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने कहा, “ऑनलाइन व्यवसायों के लिए कोई दिशानिर्देश नहीं हैं. एमपी के लिए गाइडलाइंस बनाएंगे. अमेज़ान को बुलाया गया था लेकिन वे सहयोग नहीं कर रहे हैं. हम उन्हें लाएंगे. मैं Amazon के एमडी-सीईओ से सहयोग करने की अपील करता हूं, नहीं तो हम कार्रवाई शुरू करेंगे.”