CBI ने देशभर में एक साथ 110 जगहों पर मारे छापे, 19 राज्यों में एक साथ अलग-अलग स्थानों पर की गयी कार्यवाही

दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने मंगलवार को देशभर में एक साथ 110 जगहों पर छापे मारे हैं. यह छापेमारी 19 राज्यों में एक साथ अलग-अलग स्थानों पर की जा रही है. गौरतलब है कि सीबीआई ने हाल में ही भ्रष्टाचार, आपराधिक दुराचार और हथियारों की तस्करी से जुड़े 30 मामले दर्ज किए हैं.

जानकारी के मुताबिक सीबीआई को खबर लगी थी कि देश में हथियारों की तस्करी की जा रही है. देश की सुरक्षा के मद्देनजर सीबीआई ने मंगलवार की एक विशेष अभियान के तहत 19 राज्यों में एक साथ छापेमारी की. बताया जाता है कि इस छापेमारी कार्रवाई में 110 जगहों पर टारगेट किया गया है. अभी तक इस बात की जानकारी हासिल नहीं हो सकी है कि सीबीआई को इस छापेमारी कार्रवाई में अभी तक कितनी कामयाबी मिली है

गौरतलब है कि इससे पहले सीबीआई ने पिछले हफ्ते देश भर में कथित बैंक धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ ‘विशेष अभियान’ शुरू किया, जिसके तहत 640 करोड़ रुपये के घपले के संबंध में 14 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए. अधिकारियों ने बताया कि देश के 12 राज्यों में विभिन्न मामलों में कंपनियों के प्रमोटर्स और निदेशकों के खिलाफ एक समन्वित कार्रवाई के तहत एजेंसी की टीमों ने 18 शहरों में 50 स्थानों पर छापे मारे. उन्होंने बताया कि जिन शहरों में छापेमारी हुई है उनमें दिल्ली, मुंबई, लुधियाना, ठाणे, वलसाड, पुणे, पलानी, गया, गुरुग्राम, चंडीगढ़, भोपाल, सूरत और कोलार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इन बैंकों में करीब 640 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया है.

Related posts

Leave a Comment