CBSE Class 10 Result २०२१ 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम 20 जून तक हो सकते हैं जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

नई दिल्ली: CBSE Board Class 10 Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए मूल्यांकन की प्रक्रिया के संबंध में नोटिस जारी कर दिया है. नोटिस में सीबीएसई ने मूल्यांकन प्रक्रिया के बारे में जानकारी साझा की है, जिसके अनुसार कक्षा 10वीं के छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा. इसके अलावा, बोर्ड ने यह भी कहा है कि कक्षा 10वीं के परिणाम जून के तीसरे सप्ताह यानी 20 जून तक घोषित किए जा सकते हैं.
CBSE Class 10 Result 2021: रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट के टैब पर क्लिक करें.
    -आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा.
    -अब 10वीं क्लास के रिजल्ट के टैब पर क्लिक करना होगा.
  • आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा.
  • अब पूछी गई सभी जरूरी जानकारी को सबमिट करना होगा.
  • सीबीएसई 10वीं कक्षा का परिणाम आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • आप रिजल्ट देखने के बाद भविष्य के लिए प्रिंटआउट भी निकाल सकेंगे.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, ‘‘जो उम्मीदवार वर्ष भर पर्याप्त टेस्ट में उपस्थित नहीं हुए हैं उनके लिए स्कूल 15 मई तक ऑनलाइन या टेलीफोन पर आकलन करेंगे और उन्हें 25 मई तक परिणाम को अंतिम रूप देना होगा.”
स्कूलों द्वारा सीबीएसई को आंतरिक मूल्यांकन के अंक (20 में से) 11 जून तक जमा करने होंगे और इसके बाद 20 जून तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

Related posts

Leave a Comment