दिल्ली-एनसीआर में फिर से मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को यहां दिन के समय तेज सतही हवा चलने की संभावान जताई है. उसके बाद मौसम बदल जाएगा और दिल्लीवासियों को बारिश का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग ने 13 से 15 मार्च तक बारिश होने की आशंका व्यक्त की है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की माने तो दिल्ली और एनसीआर वालों को होली खेलने में बारिश का सामना करना पड़ेगा. तीन दिनों तक राजधानी में बादल छाए रहेंगे बारिश हो सकती है.
मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. उत्तर भारत के इलाकों में तापमान बढ़ने से मई-जून जैसे गर्मी के हालत लगे हैं. मौसम विभाग ने अब एक बार फिर से मौसम में बदलाव को लेकर पूर्वानुमान जताया है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में गरज के साथ बारिश होने की संभावन जताई है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश हो सकती है. इसके अलावा तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट
दिल्ली के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव से लोग दुविधा में हैं. उन्हें कभी गर्मी तो कभी ठंडी हवाओं से रूबरू होना पड़ रहा हैं. अब हालात बारिश के बने हुए हैं. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक दिल्ली में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. हालांकि, इससे बढ़तेतापमान में राहत मिलेगी. विभाग के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अगले दिनन्यूनतम तापमान में एक डिग्री की कमी और अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
गिरेगा तापमान
दिल्ली में 13 मार्च को न्यूनतम 18 और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस, 14 मार्च को न्यूनतम तापमान में गिरावट आकर 16 डिग्री रह जाएगा और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 15 मार्च को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतक 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा 16 मार्च की न्यूनतम तापमान गिरकर 15 डिग्री और अधिकतक तापमान 30 डिग्री सेल्सिस्य रहने की संभावना है.
इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक, 12 मार्च की रात से उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. इसके प्रभाव में 12 से 14 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में गरज और बिजली के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 13 और 14 मार्च को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना है. निचले क्षोभमंडल स्तरों में मध्य असम पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. 11 से 14 मार्च के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 11-12 मार्च के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, 11-13 मार्च के दौरान केरल, लक्षद्वीप और कर्नाटक में गरज और बिजली के साथ छिटपुट मध्यम वर्षा की संभावना है.