CM केजरीवाल का दावा, ‘दिल्ली में CBI छापे की वजह से गुजरात में AAP का वोट शेयर 4 फीसदी बढ़ा’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में एक बड़ा दावा किया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के आवास पर छापा मारने के बाद गुजरात (Gujarat) में आम आदमी पार्टी (AAP) का वोट प्रतिशत चार फीसदी तक बढ़ा है. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा फेक केस करके बीजेपी (BJP) को क्या मिलता है? देश का समय खराब करते हो. हां मनीष सिसोदिया पर जब से रेड की है गुजरात में में हमारा 4 फीसदी वोट शेयर बढ़ गया है, गिरफ्तार करेंगे तो 6 प्रतिशत वोट और बढ़ जाएगा.

केजरीवाल ने दावा किया, ‘‘सीबीआई ने सिसोदिया के आवास पर छापा मारा, उनके गांव गयी तथा उनके बैंक लॉकर की तलाशी ली. सीबीआई के लोग कहते हैं कि उन्हें सिसोदिया के खिलाफ कुछ नहीं मिला लेकिन उन पर उन्हें गिरफ्तार करने का दबाव है.’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  ने ‘‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र’’ दिया है.

AAP में पढ़े-लिखे और आईआईटी डिग्रीधारक लोग

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने आप विधायकों को खरीदने की कोशिश की लेकिन उनके किसी भी विधायक ने उनका प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया. केजरीवाल ने कहा, ‘‘पूरी तरह से भ्रष्ट पार्टी में शिक्षित लोगों की कमी है जबकि ‘कट्टर ईमानदार’ पार्टी में पढ़े-लिखे, आईआईटी डिग्रीधारक लोग हैं.

सीएम केजरीवाल ने कहा वे विधायकों को खरीदने के लिए 20-50 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं. अगर मैं स्कूल तथा अस्पताल बनाना चाहता हूं तो क्या मैं कुछ गलत कर रहा हूं.’’ गौरतलब है कि आप सरकर यह बताने के लिए सोमवार को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लेकर आयी कि दिल्ली में बीजेपी का ‘ऑपरेशन लोटस’ विफल हो गया है.

Related posts

Leave a Reply to YespasBroathy Cancel reply