ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने शनिवार को 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की. संशोधित दरों के अनुसार, कीमतों में आज से 39 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. बढ़ोतरी के साथ अब दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1691.50 रुपये में मिलेगा. हालांकि थोड़ी राहत की बात यह है कि ऑयल कंपनियों ने 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब नई दरें भी सामने आ गई हैं.
दिल्ली में 39 रुपए बढ़ी कीमत
नई दरों के मुताबिक आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में 39 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है. जिसके बाद दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1691.50 रुपए हो गई.
मुंबई-कोलकाता में क्या है कीमत?
दरअसल इंडियन ऑयल कंपनी (IOCL) की वेबसाइट के मुताबिक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में की गई बढ़ोतरी 1 सितंबर यानी आज से लागू हो गई है. जिसके बाद मुंबई में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1644 रुपए हो गई है. पहले मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1605 रुपए थी.वहीं कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1764.50 रुपए से बढ़कर 1802.50 रुपए हो गई. जबकि चेन्नई में अब ये सिलेंडर 1855 रुपए में मिलेगा. पहले इसकी कीमत 1817 रुपए थी.
अगस्त में भी हुई थी बढ़ोतरी
इससे पहले अगस्त में भी एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी. उस दौरान 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 8.50 रुपए महंगा हुआ था. जिसके बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1652.50 रुपए हो गई थी.
जुलाई में घटी थी कीमतें
हालांकि दो महीने पहले एक जुलाई को ऑयल कंपनियों ने एलपीजी की कीमतें घटाई थीं. जिसकी वजह से दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में 30 रुपए तक की कमी हो गई थी. उस दौरान दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1646 रुपए हो गई थी. वहीं कोलकाता में 1756, चेन्नई में 1809.50 और मुंबई में 1598 रुपए हो गई थी.