दिल्ली : नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ईडी कई बार समन भेज चुकी है. अब इस मुद्दे पर कांग्रेस आज देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है. इसके अलावा कांग्रेस (Congress) ने इसके लिए कई तैयारियां भी की हैं, जिनमें विरोध प्रदर्शन और ईडी दफ्तर तक मार्च भी शामिल है. अलग-अलग राज्यों में पार्टी के तमाम नेताओं को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सभी कांग्रेस नेता इस दौरान सरकारी एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर रहेंगे.
इन नेताओं को सौंपी गई है कमान
ईडी समन को लेकर होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता सचिन पायलट लखनऊ में होंगे. उनके अलावा विवेक तनखा रायपुर में, संजय निरुपम शिमला में, रंजीत रंजन चंडीगढ़ में, पवन खेड़ा अहमदाबाद में, अलका लांबा देहरादून में, नासिर हुसैन पटना में, मधु गौड़ गोवा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. जिन राज्यों में राष्ट्रीय नेता नहीं पहुंचेंगे वहां स्थानीय नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
ईडी दफ्तर तक होगा मार्च
इसके अलावा सोमवार को कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन भी करेगी. ईडी कार्रवाई के खिलाफ ये प्रदर्शन होगा. वहीं दिल्ली में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता सांसद राहुल गांधी के साथ ईडी दफ्तर तक मार्च करेंगे. आज अलका लांबा दोपहर 12.15 बजे देहरादून स्थित प्रदेश ऑफिस में पीसी करेंगी, राज्य सभा सांसद डॉ सैयद नसीर हुसैन दोपहर 2 प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पटना में पीसी करेंगे. सचिन पायलट दोपहर 3 बजे 10-माल एवेन्यू स्थित पार्टी ऑफिस में पीसी करेंगे.
सोनिया-राहुल को किया तलब
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक नया समन जारी कर नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. सोनिया (75) को पहले 8 जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण उन्होंने पेशी के लिये ईडी से नयी तारीख मांगी थी. सोनिया के बेटे और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी इस मामले में 13 जून को पूछताछ की जा सकती है. राहुल को पहले 2 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने विदेश यात्रा पर होने के चलते नयी तारीख मांगी थी. ईडी ने उन्हें 13 जून को तलब किया है.