Coronavirus Mumbai News: मुम्बई से कोरोना के मामलों को लेकर राहत भरे आंकड़े सामने आए हैं. मुम्बई में अब एक भी कोरोना कन्टेनमेंट जोन नहीं है मुम्बई महानगर पालिका (बीएमसी) ने कहा कि मुंबई शहर में रविवार को 267 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए जिसके बाद शहर में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 7,39,336 तक पहुंच गई. रविवार को 308 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई अब तक ठीक हुए और डिस्चार्ज किए गए पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 7,18,083 है. मुंबई में फिलहाल 2,834 एक्टिव केस हैं
बीएमसी द्वारा मुम्बई में किसी भी क्षेत्र को ‘सक्रिय नियंत्रण क्षेत्र’ घोषित नहीं किया गया है. हालांकि, वायरस के प्रसार को रोकने के लिए नागरिक निकाय ने 22 इमारतों को सील कर दिया है. इस बीच, को-मोरबिडीटी वाले चार लोगों ने रविवार को वायरस के कारण दम तोड़ दिया. मुम्बई मरने वालों की संख्या अब 15,989 हो गई है. मुंबई में रिकवरी रेट 97 फीसदी है. डबलिंग रेट 1,921 दिन है.
महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, “राज्य भर में अब तक कुल 63,92,660 कोरोना केस आए हैं. महाराष्ट्र में एक दिन में 4,797 केस मिले, वहीं राज्य भर में एक दिन में 130 मौतें हुईं. राज्य में अब एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 64,219 है. राज्य में अब तक 1,35,039 लोगों की कोरोना से मौत हुई है”
अगर सिर्फ मुम्बई की बात करें तो यहां बीते रोज़ चार लोगों की मौत हुई. मुंबई में 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव 267 नए केस मिले हैं. मुंबई में अब तक के कुल केस 7,39,331 है और मुम्बई में अब-तक हुई कुल मौत 15,981 है. राज्यभर में 3,710 मरीज ठीक होकर अपने घर गए हैं. अबतक ठीक होने वाले मरीजों कि कुल संख्या 61,89,933 है और मृत्यु की दर 2.11 प्रतिशत है ।