दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले 1 लाख 51 हजार से ज्यादा हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6,387 नए मरीज मिले हैं और इतने ही समय में 170 लोगों की मौत हुई है. सिर्फ 10 दिनों में कोरोना केस एक लाख से बढ़कर डेढ़ लाख तक पहुंच गए हैं. वहीं, 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. इससे साफ समझा जा सकता है कि मई में कोरोना संक्रमण कितनी तेजी से लोगों को चपेट में ले रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, अब तक कोरोना के 1,51,767 कंफर्म केस हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में संक्रमित मरीजों के 6387 नए मामले सामने आए हैं और 170 लोगों की जान गई है. नए मामलों में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. देशभर में अब कोरोना के 83004 एक्टिव केस हैं. इस महामारी से अब तक 4337 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब तक 64425 मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं, एक विदेशी लौट चुका है.
मरने वालों का आंकड़ा औसतन 150 पहुंचा
देश में इस महामारी से रोज मरने वालों का आंकड़ा औसतन 150 है. पिछले एक हफ्ते का डेटा देखें, तो 20 मई को 140 लोगों की मौत हुई थी. 21 मई को 132 लोगों की जान गई. 22 मई को 148, 23 मई को 137, 24 मई को 147, 25 मई को 154, 26 मई को 146 और 27 मई को 170 लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से दम तोड़ा. नए मामलों के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को देश में कोरोना से अभी तक सबसे ज्यादा मरीजों की जान गई है.
रोजाना आ रहे 5 हजार से ज्यादा केस
20 मई के बाद के आंकड़े देखें, तो देश में हर दिन 5 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं. 20 मई को 5611 केस आए. 21 मई को 5609 मामले रिकॉर्ड हुए. 22 मई को 6088 नए मरीज मिले. 23 मई को 6654 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई. 24 मई को कोरोना वायरस से 6767 लोग संक्रमित पाए गए. 25 मई को 6977 नए मरीज मिले. 26 मई को 6535 केस आए. 27 मई को 6387 नए मामले सामने आए हैं.