दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में कोरोना वायरस का खौफ पांव पसारता जा रहा है. नोएडा के नामी शिव नाडर स्कूल को कोरोना वायरस के फैलने के डर से एहतियातन तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि दो स्टूडेंट सहित 5 लोग इस बीमारी की जांच के दायरे में हैं और उनकी जांच ग्रेनो के जिम्स आयुर्वेद कॉलेज में हो रही है. बताया जा रहा है कि दो घंटे में जांच रिपोर्ट मिल सकती है.
दअरसल, इटली से आये व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी और उस व्यक्ति ने आगरा में पार्टी रखी थी जिसमें इस स्कूल के दो बच्चे सहित 5 लोग शामिल हुए थे.
जानकारी के मुताबिक नोएडा के एक स्कूल में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने की सूचना थी. खबरों के मुताबिक इस स्टूडेंट के पिता इस वायरस से पीड़ित हैं. स्टूडेंट ने अपनी बर्थडे पार्टी में स्कूल के अन्य स्टूडेंट्स को बुलाया था. यह जानकारी सामने आने के बाद अन्य बच्चों में भी कोरोना वायरस फैलने की आशंका हो गई है. इसी वजह से एहतियातन स्कूल को बंद कर दिया गया है.
सीएमओ का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है और स्कूल के सारे कमरे को सैनेटाइज़ किया जा रहा है. स्कूल काफी बड़ा है इसलिए काफी वक्त लगेगा. उनका कहना है कि एक कमरे को सैनेटाइज़ करने में एक से दो घंटे का वक्त लग रहा है.
बता दें कि कोरोना वायरस पर शहरी विकास मंत्रालय की स्थाई समिति की बैठक होगी. इसी हफ़्ते बैठक बुलाई जा सकती है. इस बैठक में स्वास्थ्य, पर्यावरण और शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों को बुलाया जा सकता है.
गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3000 के पार हो गई है. इनमें से ज्यादातर मौतें चीन में हुई हैं. चीन के वुहान शहर से फैली यह बीमारी दुनिया भर में तबाही मचा रही है. अब तक इस संक्रमण से 89 हजार से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हैं. लगातार बढ़ रही मौत के कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जताई है. WHO इस रोग से बचाव के उपाय और संक्रमण के लक्षण के बारे में लगातार लोगों को जागरुक कर रहा है.