Coronavirus India Updates : मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 521 नए मामले, दो और लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 847 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,35,808 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में दो और लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है तथा इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,719 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 47 और भोपाल में 103 नए मामले दर्ज किए गए.

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 205 नए मामले

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 205 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,49,871 हो गई है. 71 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 425 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई.

Related posts

Leave a Comment