छीनाझपटी की वारदात में शामिल दूसरे आरोपी को क्राइम ब्रांच 56 ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने छीना झपटी के की वारदात में शामिल दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम कंचन रंजन उर्फ पंडा (20) है जो पलवल जिले की भगत कॉलोनी का रहने वाला है। दिनांक 16 अक्टूबर को पुलिस थाना सेक्टर 58 में स्नैचिंग की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर सेक्टर 58 एरिया में रात के समय मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक राहगीर के साथ मारपीट और छीनाझपटी की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें उसने राहगीर से ₹10000 और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 25 अक्टूबर को आरोपी के साथी सुहेल को गिरफ्तार कर लिया। आगे की कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी रंजन को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से वारदात में उपयोग मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी लूट के प्रयास का एक मुकदमा पलवल में दर्ज है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment