ऑटो में साथ बैठे व्यक्ति की जेब काटकर ₹70000 चोरी करने वाले जेबकतरे को क्राइम ब्रांच 65 ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने ₹70000 चोरी करने वाले जेबकतरे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विशाल है जो पलवल जिले के कस्बा मोहल्ले का रहने वाला है। 30 अक्टूबर को आदर्श नगर थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने बल्लभगढ़ अनाज मंडी से ऑटो में अपने साथ बैठे हुए व्यक्ति की जेब काटकर ₹70000 चोरी कर लिए थे। थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की गई। इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने सीसीटीवी फुटेज तथा गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ऑटो चलाता है। इसके साथ इसके दो अन्य साथी भी मिले हुए हैं। आरोपी बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी हैं जो बल्लभगढ़ मंडी से अकेले जा रहे यात्रियों को अपने साथ बैठाते हैं और रास्ते में उसकी जेब से पैसे चोरी करके उसे रास्ते में ही उतारकर फरार हो जाते हैं। आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी चोरी की धाराओं के तहत दो मुकदमे दर्ज हैं। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और वारदात में शामिल इसके साथियों की धरपकड़ करके वारदात में उपयोग ऑटो तथा चोरी की रकम बरामद की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment