फरीदाबाद- बता दे कि 24 जनवरी को थाना पल्ला में इरफान वासी टिटू कालोनी पार्ट 2 फरीदाबाद ने एक शिकायात दी थी। जिसमें बताया कि 24 जनवरी को शाम के समय करीब 4 बजे उसके भाई आरिफ के साथ चारु व उसके दोस्तो के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। जिसपर चारु ने अपने 6 दोस्तों के साथ मिलकर आरिफ पर चाकू से हमला कर घायल कर मौके से फरार हो गए थे। जिसके संबंध में थाना पल्ला में लडाई-झगडे की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने आरोपी चारु उर्फ प्रिंस (19), अनोश (20), विशाल सिंह (19) और गौरव (19) को काबू कर गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी गांव तिलपत के रहने वाले है, आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि चारु उर्फ प्रिंस के साथ आरिफ का झगडा हो गया था। झगडे के दौरान आरिफ पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। आरोपी विशाल सिंह उर्फ आर्य को मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जिससे चाकू व वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद करनी है। बाकि तीनों आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। मामले में शामिल अन्य आरोपी की तलाश जारी है।