क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने करीब 50 हजार कीमत के 13 ग्राम अवैध एमडीएमए (नशा) और 150 ग्राम गांजे सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी 1 दिन के पुलिस रिमांड पर

फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा तथा एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने नशा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम भूरेलाल है जो यूपी के एटा का रहने वाला है और फिलहाल नई दिल्ली के फतेहपुर बेरी एरिया में किराए पर रह रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सराय थाना एरिया में सेक्टर 35 श्मशान घाट के पास से आरोपी को अवैध नशे सहित काबू किया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 13 ग्राम एमडीएमए/मौली क्रिस्टल तथा 150 ग्राम गांजा बरामद किया। आरोपी से जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया जिसके पश्चात आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी को अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गाड़ी चलाता है और यह नशा फरीदाबाद पहुंचाने के लिए दिल्ली के एक व्यक्ति ने उसे पैसे दिए थे जिसकी अभी जांच की जा रही है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेजा जाएगा और इसे यह नशा नशा सप्लाई करने वाले आरोपी की जानकारी प्राप्त करके उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा

Related posts

Leave a Comment