फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा आपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी नरेंद्र कुमार की टीम ने गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को गाड़ी सहित काबू किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम गौरव है। आरोपी फरीदाबाद के गांव बदरौला का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ASI सुरेश मलिक ,ASI महेश , सिपाही संदीप ,सिपाही विकास , सिपाही नरेश के द्वारा सेक्टर 58 के एरिया से गाड़ी में गांजा पत्ती ले जाते हुए काबू किया है। गाड़ी की तलाशी लेने पर आरोपी से 5.132 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।
आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए व कम समय में अधिक पैसे कमाने के लालच में गांजा तस्करी का काम शुरू किया था। आरोपी को मामले में गहनता से पूछताछ, गांजा कहां से लाया था, कब से गांजा तस्करी में शामिल है, के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।