फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक गतिविधियो में संलिप्त आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने घर में चोरी करने वाले दूसरे आरोपी आसिफ अली उर्फ़ आशिक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि थाना धौज में दिनेश वासी गांव कुरैशीपुर फरीदाबाद के द्वारा 13 नवम्बर को घर में चोरी कि शिकायत दी जिसमें उसने बतलाया कि छठ पूजा के लिए अपने ससुराल चावला कॉलोनी बल्लभगढ गया था 12 नवम्बर को वापिस घर आने पर देखा तो ताला टुटा हुआ था। शिकायतकर्ता ने घर से सोने की अंगुठी, नथ, टीका व एक लॉकेट और ढाई सौ ग्राम के पाजैब तथा 3000 रु का चोरी होना बतलाया। जिसके संबंध में थाना धौज में मामला दर्ज किया गया है। मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी आसिफ अली उर्फ़ आशिक वासी पर्वतीय कॉलोनी, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी को मामले में बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस अभियोग में आरोपी हरीओम वासी नंगला इंक्लेव पार्ट-2 को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
अपराधिक रिकॉर्ड जांचने पर सामने आया के आरोपी पर पूर्व में भी चोरी के 26 मामले फरीदाबाद में दर्ज है। जिनमें आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है। नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।